Homeबोकारोसंघर्षों को दिशा देने इंडियन एक्सप्लोसिव्स यूनियन का गठन, विश्वजीत बने अध्यक्ष

संघर्षों को दिशा देने इंडियन एक्सप्लोसिव्स यूनियन का गठन, विश्वजीत बने अध्यक्ष

संघर्षों को दिशा देने इंडियन एक्सप्लोसिव्स यूनियन का गठन, विश्वजीत बने अध्यक्ष
गोमिया
गोमिया के आईईएल में इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में गोमिया (ओरिका) में कार्यरत स्थायी एवं ठेका मजदूरों ने अपने अधिकारों की रक्षा और मांगों को लेकर संगठित संघर्ष की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए “इंडियन एक्सप्लोसिव्स श्रमिक यूनियन” का गठन किया। यूनियन के गठन का निर्णय रविवार को गोमिया स्थित आईईएल के यूनियन कार्यालय में संपन्न पहले सम्मेलन के बाद सर्वसम्मति से लिया गया।
सम्मेलन में मजदूरों की एकजुटता और संघर्षशीलता देखने को मिली। सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने सम्मेलन में यूनियन का संविधान और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने समर्थन दिया। इसके बाद श्रमिकों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत यूनियन की स्थायी कमेटी का गठन किया।

18 पदाधिकारियों और 21 कार्यकारिणी सदस्यों वाली नई यूनियन कमेटी गठित
यूनियन की नई कमेटी में अध्यक्ष विश्वजीत देव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, लालचंद सोरेन, मुकेश रवानी, विनोद रविदास, महासचिव रामचंद्र ठाकुर, अपर महासचिव माधव लाल चौधरी, संयुक्त सचिव प्रशांत श्रीवास्तव, जुल्फेकार अली, कृष्णा हांसदा, जीतलाल प्रजापति, संगठन सचिव संतोष पासवान, महादेव मरांडी, विनय कुमार, नकुल सोरेन, कोषाध्यक्ष शंकर प्रजापति, उप कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चुने गए।
इसके अलावा 21 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति भी गठित की गई है, जो यूनियन के निर्णयों को धरातल पर लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

सम्मेलन बना मजदूरों के संघर्ष की नई शुरुआत
सम्मेलन में मौजूद सीटू के जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास और राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने यूनियन गठन को मजदूरों के लिए “नई आशा की किरण” बताया। उन्होंने कहा कि अब मजदूरों की समस्याओं, विस्थापन, स्थानीय बेरोजगारी और शोषण के खिलाफ संगठित रूप से आवाज उठाई जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि यह यूनियन सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि उनके संघर्षों की साझा ताकत बनेगी। एकजुटता और संकल्प के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!