सवांग के रोहित सिंह बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
गोमिया
गोमिया के स्वांग ऑफिसर कॉलोनी के रोहित सिंह ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रोहित ने यह सफलता अपने कड़ी मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से प्राप्त की है। वे अपने पूरे खानदान में पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने सीए की उपाधि हासिल की है।
रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई राहुल सिंह को देते हैं। उनके बड़े भाई सीसीएल कथारा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी माँ ने कठिन परिस्थितियों में भी उनका हौसला बनाए रखा, जबकि बड़े भाई ने पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाकर उन्हें निश्चिंत होकर पढ़ाई करने की आज़ादी दी।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी बनियाहिर, धनबाद से तथा 12वीं की पढ़ाई राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद से पूरी की। लेकिन 2021 से सवांग में रहकर तैयारी की। रोहित ने कहा कि यह सफलता केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार और शिक्षकों के आशीर्वाद का परिणाम है।
