HomeBusinessसवांग गोविंदपुर परियोजना में कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ता कदम

सवांग गोविंदपुर परियोजना में कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ता कदम

सवांग गोविंदपुर परियोजना में कोयला उत्पादन लक्ष्य की ओर बढ़ता कदम
अनंत/बेरमो
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की सवांग गोविंदपुर परियोजना कोयला उत्पादन के अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष परियोजना का उत्पादन लक्ष्य 15 लाख टन निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 9.15 लाख टन कोयला उत्पादन हो चुका है.
उत्पादन लक्ष्य और रणनीति
प्रबंधन ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह को विशेष नाम दिया गया है और उसी के अनुसार उत्पादन जारी रहेगा.
फरवरी महीना:
प्रथम सप्ताह – प्रतिज्ञा: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली
द्वितीय सप्ताह – पराक्रम: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली
तृतीय सप्ताह – कामयाबी: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली
चतुर्थ सप्ताह – विजय: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली.
मार्च महीना:
प्रथम सप्ताह – संकल्प: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली
द्वितीय सप्ताह – उड़ान: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली
तृतीय सप्ताह – मंजिल: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली
चतुर्थ सप्ताह – लक्ष्य: कोयला 100 ट्रिप प्रति पाली, ओबी 70 ट्रिप प्रति पाली.
12 लाख टन उत्पादन का अनुमान
परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि सभी कर्मचारी उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. मार्च तक 12 लाख टन कोयला उत्पादन का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक कोयला उत्पादन किया जा चुका है.
सुरक्षा के साथ उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिससे सवांग गोविंदपुर परियोजना कोयला उत्पादन के अपने नए आयाम स्थापित कर सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!