Homeबोकारोसवांग वाशरी में हेड सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला, चोरों का आतंक...

सवांग वाशरी में हेड सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला, चोरों का आतंक बढ़ा

सवांग वाशरी में हेड सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला, चोरों का आतंक बढ़ा

गोमिया
सीसीएल सवांग वाशरी क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे सवांग वाशरी बैंकर के सामने तैनात हेड सिक्योरिटी गार्ड कामेश्वर कुम्हार पर 20–25 की संख्या में पहुंचे अज्ञात चोरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, हेड सिक्योरिटी गार्ड कामेश्वर कुम्हार लोहा और कोयला चोरी को लगातार रोक रहे थे। रात को जब चोर पुनः चोरी करने पहुंचे तो ukt गार्ड का सामना हो गया। इसी रंजिश में चोरों ने उन्हें सबक सिखाने की नीयत से घेर लिया और लाठी, लोहे से जमकर मारपीट की। हमले में गार्ड की जांघ पर लाठी से गंभीर चोट आई है। इसके बाद चोरों ने स्टोर में सिंदमारी (तोड़फोड़) भी की।
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर सभी चोर फरार हो गए। बताया जाता है कि पुलिस के वापस लौटने के बाद चोर एक बार फिर चोरी की नीयत से इलाके में पहुंचे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
घायल गार्ड को रात को ही कथारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और सुरक्षा कर्मियों तक सुरक्षित नहीं हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!