सांसद और विधायक ने विभिन्न पंडालों में दुर्गा माता का दर्शन कर क्षेत्र की सुख और शान्ति की कामना की
तेनुघाट
तेनुघाट में नवरात्रि और विजयादशमी का पर्व धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. एफ टाइप चौक, बिरसा चौक, न्यू मार्केट, और तेनुघाट शिविर संख्या 2 सहित चार स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं.
प्रमुख कार्यक्रम और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
तेनुघाट एफ टाइप दुर्गा मंडप में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने पूजा पंडालों में पहुंचकर माथा टेका और क्षेत्र की सूख और शांति की कामना की. एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी माता रानी के चरणों में माथा टेका. पूजा समिति द्वारा कुंवारी पूजन का आयोजन भी किया गया.
रावण दहन और डांडिया कार्यक्रम
विजयादशमी के दिन रावण दहन का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस अवसर पर डांडिया नृत्य, धूप डांस, फैंसी ड्रेस, और शंखनाद प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
भव्य विसर्जन यात्रा और सिंदूर खेला
दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नगर भ्रमण के बाद विधिवत किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. महिलाओं ने विजयादशमी के अवसर पर सिंदूर खेला का आयोजन कर माता को विदाई दी.
एफ टाइप मंडप की विशेषता
पूजा समिति के अनुसार, 1965 से यहां पूजा हो रही है, और इसे खास माना जाता है क्योंकि यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं. संध्या आरती के बाद बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति एक विशेष आकर्षण रही.
इस सफल आयोजन में आचार्य बलदेव मिश्रा, तेज नारायण तिवारी, पंकज सिंह, शशि मिश्रा, और अन्य कई स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया.