Homeअंतरराष्ट्रीयसाउथ अफ्रीका के कैमरून में फंसे सभी 27 प्रवासी मजदूरों की कल...

साउथ अफ्रीका के कैमरून में फंसे सभी 27 प्रवासी मजदूरों की कल होगी वतन वापसी

साउथ अफ्रीका के कैमरून में फंसे सभी 27 प्रवासी मजदूरों की कल होगी वतन वापसी

अनंत/बेरमो
दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों को वेतन भुगतान के साथ टिकट मिल गया है. कल, रविवार को उनकी वतन वापसी होगी. चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण खाने-पीने में परेशानी का सामना कर रहे थे. इन मजदूरों का वीडियो वायरल सामने आने के बाद झारखंड न्यूज़ लाइव ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया. खबर चलते ही राज्य के बाल विकास विभाग के मंत्री सह डुमरी विधानसभा के विधायक बेबी ने विदेश मंत्री, मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी और मजदूरों की सकुशल वापसी की मांग की थी. होने के बाद भारत सरकार हरकत में आई.

इस सिलसिले में प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने भी केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों की सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस कूटनीतिक पहल करने की मांग की थी. सिकंदर अली प्रवासी मजदूरों की जो भी समस्या होती है वे सबसे पहले मामले को सामने लाते हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास की मदद से बकाया सैलरी और वतन वापसी को लेकर संबंधित कंपनी और मजदूरों के बीच सफल वार्ता हुई. विनायक कंपनी और एल एंड टी कंपनी की मध्यस्थता के कारण यह वार्ता सफल हो पाई और चार महीने के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया. कल मजदूर भारत लौट रहे हैं.

इस खबर के बाद प्रवासी मजदूरों के परिवारों में खुशी की लहर देखी जा रही है. परिजनों ने इस कार्य के लिए सरकार, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और प्रवासी श्रमिकों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली के प्रति आभार जताया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular