Homeबोकारोसाड़म में प्रकाश लाल सिंह के आवास पर बैठक, 28 को...

साड़म में प्रकाश लाल सिंह के आवास पर बैठक, 28 को करेंगे नॉमिनेशन

साड़म में प्रकाश लाल सिंह के आवास पर बैठक, 28 को करेंगे नॉमिनेशन

अनंत/गोमिया
रविवार को साडम स्थित प्रकाश लाल सिंह के आवास पर क्षेत्र के लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन रणनीति पर चर्चा की.

बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रवासियों ने कहा कि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहते हुए कई विकास और ऐतिहासिक कार्य किए हैं. इसी क्रम में अब उनके पुत्र प्रकाश लाल सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. बैठक में बताया गया कि प्रकाश लाल सिंह 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.

जनसमर्थन की अपील

बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को जनता ने चार बार समर्थन देकर विधानसभा भेजा था, उसी तरह अब उनके पुत्र प्रकाश लाल सिंह को समर्थन देकर विधानसभा में भेजने का संकल्प लेना चाहिए.

बैठक में उपस्थित लोग
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें सूरज लाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, अधिवक्ता नंदकिशोर प्रसाद, अरुण सिंह, पूर्व जिप सदस्य गुल शरीफ, दिलीप सिंह, जगदंब प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, प्रदीप रवानी, देवनारायण यादव, राजू सिंह, शमीम अंसारी, धीरन चंद्र दे, रंजित साव, बबलू यादव, विद्यानंद प्रसाद, मो. वारिश, अमित सिंह, मृत्युंजय सिंह, जीतू पांडेय, बिनोद प्रसाद, बलराम प्रसाद आदि शामिल थे.

चुनाव में जनता का समर्थन अहम

बैठक में सभी ने प्रकाश लाल सिंह की उम्मीदवारी को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया और जनता से अपील की कि वे प्रकाश लाल सिंह को अपना समर्थन देकर क्षेत्र के विकास को निरंतरता प्रदान करें. इस बैठक ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है, जहां पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के पुत्र की उम्मीदवारी क्षेत्र के विकास और जनता के बीच मजबूत संबंध का संदेश दे रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular