Homeबोकारोसाड़म के श्री संकट मोचन मंदिर में मासिक पूर्णिमा पूजा महोत्सव का...

साड़म के श्री संकट मोचन मंदिर में मासिक पूर्णिमा पूजा महोत्सव का उद्यापन संपन्न

साड़म के श्री संकट मोचन मंदिर में मासिक पूर्णिमा पूजा महोत्सव का उद्यापन संपन्न
गोमिया
श्री संकट मोचन मंदिर, साड़म में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह द्वारा लगभग 50 वर्ष पूर्व आरंभ की गई मासिक पूर्णिमा पूजा महोत्सव परंपरा का उद्यापन कार्तिक माह की पावन पूर्णिमा पर धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “धर्म के प्रति सजग रहना हर व्यक्ति का कर्तव्य है, परंतु सबसे बड़ा धर्म अपने माता-पिता की सेवा और दीन-दुखियों पर दया करना है।” उन्होंने कहा कि इस पूजा परंपरा का उद्देश्य समाज में आपसी सौहार्द और सेवा भाव को बढ़ावा देना है।
पूजनोत्सव के दौरान पंडित आचार्य राजेश पाण्डेय और अवधेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना संपन्न कराई। यजमान के रूप में बबलू राम एवं उनकी पत्नी प्रमिला देवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें समाजसेवी सूरजलाल सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, मोहन मुरारी चौधरी, मनबोध दे, अजीत नारायण प्रसाद, हरिदास प्रसाद, तुलसी प्रसाद, राम प्रसाद, भगवान दास, राजकुमार यादव, संजय ठाकुर, राजेश भंडारी, आकाश कुमार, रोहित यादव, बासुदेव यादव, पंकज राम, सोमनाथ दे, धर्मेंद्र भंडारी, बलराम पासवान, जगदीश महतो, राजेन्द्र राम, अनील रवानी, रमेश राम, शंभू प्रसाद सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
पूजा के बाद प्रसाद वितरण और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!