साड़म ग्राम में सेविका का चयन, सुईयाडीह में चयन प्रक्रिया स्थगित
गोमिया
साड़म ग्राम में सेविका चयन हेतु अंचल अधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ अफताब आलम के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत मुखिया अनारकली, स्कूल के हेडमास्टर जगजीवन राम, महिला सुपरवाइजर मीनू कुमारी, रीता कुमारी, चेतना कुमारी, एएनएम रेणु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान हरिजन टोला साड़म केंद्र की दिवंगत सेविका आरती देवी की पुत्रवधू देवकी कुमारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
वहीं, इसी पंचायत के सुईयाडीह ग्राम में नए केंद्र के संचालन के लिए सेविका और सहायिका का चयन होना था, लेकिन विधि-व्यवस्था की समस्या के कारण अंचल अधिकारी को अन्य क्षेत्र में जाना पड़ा। ऐसे में अधीनस्थ अधिकारियों ने आम सभा को स्थगित कर दिया। अब आगामी तिथि को व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।