साड़म पश्चिमी में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, ढाई सौ लोगों को मिली अंधेरे से राहत
गोमिया
साड़म पश्चिमी नहर रोड इलाके के लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा, जब क्षेत्र में 63 केवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पंसस विष्णु लाल सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य संजय ठाकुर, डॉ. राजेंद्र साव, हीरालाल, पंचायत सहायक अशोक उपाध्याय, सतीश कुमार, परमजीत साव, संजय कुमार, बंटी, प्रकाश, रविन्द्र, बबलू उपाध्याय और दीपक दास मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 30 जून को पुराना ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र के करीब ढाई सौ लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे। स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग से संपर्क साधा और नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई।
ट्रांसफार्मर के चालू होते ही इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। लोगों ने जिप सदस्य समेत सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया और इस पहल की सराहना की