Homeबोकारोसाड़म में सात दिवसीय गणेश महोत्सव सह मीना बाजार का शुभारंभ

साड़म में सात दिवसीय गणेश महोत्सव सह मीना बाजार का शुभारंभ

साड़म में सात दिवसीय गणेश महोत्सव सह मीना बाजार का शुभारंभ
गोमिया
गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयघोष के बीच मंगलवार को गोमिया प्रखंड के साड़म में सात दिवसीय गणेश महोत्सव सह मीना बाजार का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने पूजा अर्चना कर किया।

साड़म-होसिर पूजा समिति द्वारा आयोजित यह 18वां गणेश महोत्सव है, जो 27 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं, जो भक्तों के सभी कष्टों का निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक वातावरण बनता है और जीवन की भागदौड़ के बीच मानसिक शांति मिलती है। ऐसे आयोजनों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस अवसर पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, पूर्व मुखिया लखन प्रसाद, पंसस विष्णु सिंह, अजित कुमार सहाय, सनत प्रसाद, जय प्रकाश रविदास, मनबोध डे, अनिल रवानी, अरुण डे, मोहन मुरारी चौधरी, उप मुखिया पंकज जैन, विकास जैन, देवकी नंदन, रामप्रसाद, अशोक कुमार, उत्तम गोस्वामी, राजकुमार यादव, अजित नारायण सिंह, प्रमोद सिंह, जगदीश सिंह, प्रदीप चौधरी, राजेश भंडारी, आकाश कुमार, पंकज कुमार, बलराम पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पूजा समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!