साड़म में सात दिवसीय श्री श्री गणेश महोत्सव का समापन, पहुंचे धनबाद के सिटी एसपी
गोमिया
साड़म-होसिर मंदिर प्रबंध समिति के तत्त्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री गणेश महा महोत्सव का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। सात दिनों तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं प्रवचन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महोत्सव के दौरान आकर्षक पूजा पंडाल, भव्य प्रतिमा और मीना बाजार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
महोत्सव का शुभारंभ गणेश प्रतिमा की स्थापना एवं मंगल पाठ से हुआ था। प्रतिदिन सुबह-शाम अयोध्या से पधारी देवी अनुराधा सरस्वती जी ने भागवत कथा का प्रवचन किया। गणेश पूजा में जजमान अरुण दे उसकी पत्नी कल्पना दे थीं। वहीं भागवत कथा में नकुल बर्मा और उसकी गुड़िया देवी रही। प्रत्येक दिन विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। समापन दिवस पर महाआरती के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भागवत कथा मंच संचालन अजित नारायण और गौतम भंडारी ने किया।
समिति के संरक्षक सह अध्यक्ष माधव लाल सिंह ने महोत्सव की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर सांसद, पूर्व सांसद, सरकारी एवं गैर सरकारी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन में सूरज लाल सिंह, विनोद जैन, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, प्रकाश लाल सिंह, पंसस विष्णु लाल सिंह, मनबोद दे, मोहन चौधरी, अनिल रवानी, विजय प्रसाद, अशोक राम, , देवकी नंदन, राजेश भंडारी, बलराम पंकज जैन रमेश राम और विकास जैन सहित कई लोग सक्रिय रहे। प्रसाद वितरण में सुभाष बर्मा का योगदान सराहनीय रहा।
सिटी एसपी ने टेका मत्था
श्री गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर मंगलवार को श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। अंतिम दिन विशेष आकर्षण के रूप में धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, गोमिया अंचल अधिकारी आफताब आलम तथा बोकारो विधायक प्रतिनिधि प्रभात रंजन पहुंचे। अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया।