सारंडा के गांवों में सोलर जलमीनार से हो रहा दूषित पानी का सप्लाई
सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा
सारंडा के गांवों में 400 फीट डीप बोरिंग कराने के बावजूद लोगों को सोलर जल मीनार से दूषित पेयजल आपूर्ति हो रहा है. उक्त गंगदा पंचायत मुखिया राजू सांडिल की ने लगाया है. मुखिया राजू सांडिल ने बताया की गंगदा पंचायत अन्तर्गत हमारे पैतृक गांव दुईया में टाटा स्टील की तरफ से सोलर चालित जल मीनार लगाया गया है.
इस जल मीनार से नियमित पेयजल की आपूर्ति हो रही है. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जो पानी आपूर्ति हो रही हैं वह मट्टमैला व दूषित है. जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति पानी पी नहीं सकता है. मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि यह सत्य है कि गाँव के सामने टाटा स्टील की मशीन ने 400 फीट डीप बोरिंग किया था. फिर ऐसा दूषित पानी कैसे आ रहा है यह हम ग्रामीणों के समझ से परे है. सरकार तमाम गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराये.