सारंडा: ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों का शुरू हुआ चयन
गुवा/चाईबासा
सारंडा के ग्रामीण फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए चयन शिविर गुवा में शुरू हो गया है। यह शिविर 21 जुलाई से आयोजित होने वाली ग्रामीण फुटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए सेल की झारखंड खान समूह (जेजीओएम) की दो टीमों के चयन के लिए आयोजित किया गया है।
18 जुलाई से शुरू हुए इस चयन शिविर का आयोजन पीसीएस मैदान, किरीबुरु में किया जा रहा है। इस शिविर का संचालन जेजीओएम के महाप्रबंधक एसएन पंडा, गुवा के महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक वीके सुमन, किरीबुरु के सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार सिन्हा, उप प्रबंधक बी बासा, और खेल प्रशिक्षक सूरज सिंह, सुरेश प्रसाद, प्रवीण केरकेट्टा की देखरेख में हो रहा है।
इस चयन शिविर में सेल किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा और चिड़िया खदान के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चयन प्रक्रिया के अंत में, 32 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर दो टीम बनाई जाएगी। ये टीमें 25 जुलाई को बोकारो भेजी जाएंगी और 26 जुलाई से शुरू होने वाली क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
जेजीओएम के महाप्रबंधक एसएन पंडा ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सारंडा क्षेत्र में प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है, केवल उन्हें उचित मंच और प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर देने की आवश्यकता है।