सीटू बोकारो जिला की बैठक सम्पन्न, महंगाई भत्ता पुनर्निरीक्षण की मांग
बेरमो
सीटू बोकारो जिला के पदाधिकारियों की बैठक 4 सितंबर को करगली रेस्ट हाऊस में कॉम भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत स्व. शिबू सोरेन, मंत्री रामदास सोरेन, सीटू नेता मिथिलेश सिंह, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंद और सीपीआई के पूर्व महासचिव सुधाकर रेड्डी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई।
जिला सचिव कॉम प्रदीप विश्वास ने कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बोकारो जिले में सीटू संगठन मजबूत हुआ है। बोकारो इस्पात मजदूर मोर्चा, गोमिया में निर्माण कामगार यूनियन तथा इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन के सम्मेलन ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूती दी है।
राज्य उपाध्यक्ष कॉम रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि सीटू हमेशा मजदूरों के हक और अधिकार के लिए संघर्षरत है। बैठक में ठेका मजदूरों के महंगाई भत्ता पुनर्निरीक्षण का प्रस्ताव पारित किया गया और झारखंड सरकार से लंबित पुनर्निरीक्षण को तुरंत लागू कर भुगतान करने की मांग की गई।
राज्य सचिव कॉम विजय कुमार भोई ने जानकारी दी कि आगामी जिला सम्मेलन 8 नवंबर को चंद्रपुरा डीवीसी में आयोजित होगा, जिसमें राज्य महासचिव कॉम विश्वजीत देब और अन्य राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे। वहीं राज्य सचिव कॉम जयनारायण महतो ने कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए जिले के प्रत्येक सेक्टर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक में राजीव तिवारी, राकेश कुमार, कमलेश गुप्ता, गोवर्धन रविदास, चंद्रशेखर महतो, पंकज महतो, फूलचंद किस्कू, सुरेश कुमार और श्यामनारायण सतनामी मौजूद रहे।