सीताराम येचुरी के निधन से गोमिया में शोक की लहर
Gomia: माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व राज्यसभा सदस्य कामरेड सीताराम येचुरी के आकस्मिक निधन से पूरे गोमिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके निधन पर माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, माकपा राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार समेत गोमिया प्रखंड कमेटी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कामरेड सीताराम येचुरी का निधन दिल को झकझोर देने वाली घटना है. माकपा नेताओं ने कहा कामरेड सीताराम येचुरी जो अपने जीवन को पार्टी और वामपंथी आंदोलन को दे दिए. उनके आकस्मिक निधन से न केवल पार्टी को बल्कि देश में वामपंथी आंदोलन, किसनो और मजदूरों के आंदोलन को गहरी क्षति पहुंचेगी. उनके निधन से देश के वामपंथी आंदोलन, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों व महिलाओं के आंदोलन को अपूर्णीय क्षति होगी.
माकपा नेताओं ने कहा कामरेड सीताराम येचुरी छात्र जीवन से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत किया और देश की राजनीति में सक्रिय हुए.