Homeबोकारोसीसीएल अधिकारी के आवास में लाखों की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का...

सीसीएल अधिकारी के आवास में लाखों की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सीसीएल अधिकारी के आवास में लाखों की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बेरमो/डेस्क
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के भू-राजस्व अधिकारी बी.के. ठाकुर के आवास में बुधवार शाम चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात और कीमती कपड़े चुरा लिए. यह घटना फुसरो रिजनल अस्पताल ढोरी के लाल बंगला स्थित ऑफिसर बी-टाइप क्वार्टर में हुई.
बी.के. ठाकुर के अनुसार, शाम 4 बजे वे किसी कार्य से बोकारो गए थे और जब शाम 7 बजे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने आलमारी में रखे जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित अधिकारी ने बताया कि वह गुरुवार को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे.

स्थानीय कॉलोनीवासियों ने बताया कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई घरों में चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है और वे गुरुवार को विरोधस्वरूप सड़क जाम करने की चेतावनी दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!