Homeबोकारोसीसीएल की कालोनियों में लगेंगे 300 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा और स्वच्छता पर...

सीसीएल की कालोनियों में लगेंगे 300 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर

सीसीएल की कालोनियों में लगेंगे 300 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर
बेरमो/डेस्क
सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्रीय एसओइएंडएम गौतम महंती ने जानकारी दी कि ढोरी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों और परियोजना स्थलों पर दो करोड़ रुपये की लागत से कुल 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पहले से लगे कैमरों को अपग्रेड किया जाएगा और कोयला उत्पादन क्षेत्र समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर नए कैमरे लगाए जाएंगे।
गौतम महंती ने बताया कि कॉलोनीवासियों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय बाजारों और कॉलोनियों में दो चलायमान फॉगिंग वाहन मंगवाए जा रहे हैं। इससे धूल-प्रदूषण वाले क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग की जाएगी, खासकर फुसरो बाजार और उसके आसपास के इलाकों में।
खुले ओबी डंप में हरियाली बढ़ाने के लिए घास लगाई जाएगी और अमलो तथा तारमी रेलवे साइडिंग में कोल वाशिंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे ट्रकों के जरिए होने वाले प्रदूषण को कम किया जाएगा और हवा में फैलने वाले डस्ट को रोका जाएगा। इसके लिए विशेष फॉग सिस्टम और हायरिंग व्यवस्था भी की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, ढोरी स्थित दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास पानी की फॉगिंग की व्यवस्था की जाएगी। गर्मी को देखते हुए कॉलोनीवासियों और कर्मियों को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सीसीडी के फिल्टर वाटर टंकी की सफाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि रात के समय कोयला स्टॉक में प्रकाश की कमी के कारण पत्थर की मिलावट की समस्या बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्टॉक क्षेत्रों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, क्षेत्र में आकाशीय बिजली (थंडरिंग) से बचाव के उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!