HomeBlogसीसीएल के महिला कर्मी ने इंजिनियर सहित दो फोरमैन के विरुद्ध भेजा...

सीसीएल के महिला कर्मी ने इंजिनियर सहित दो फोरमैन के विरुद्ध भेजा वकालतन नोटिस

कथारा 

सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में कार्यरत महिला सीसीएल कर्मी परमजीत कौर विधुत एवं यांत्रिक अभियंता मोहन कुमार, फोरमैन हरिहर यादव व बाल्मीकि को तेनुघाट कोर्ट से वकालतन नोटिस भेजा है. नोटिस में 15 दिनों के अंदर जवाब देने की बात कही है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. नोटिस में महिला सीसीएल कर्मी ने आरोप लगाया है की कार्य के दौरान उक्त अधिकारी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. साथ ही अव्यवहारिक तरह से पेश आते है. नोटिस में कहा की तंग आकर महिला कर्मी कोई गलत कदम उठाती है तो सारा जवाबदेही इंजिनियर व फोरमैन की होगी.

 

इंजीनियर ने क्या कहा

महिला कर्मचारी द्वारा लगाए आरोप पर इंजिनियर मोहन कुमार ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. कंपनी में जो भी लोग कार्यरत हैं तो उन्हें काम करना होगा. अधिकारी होने के नाते अधिनस्त कर्मचारियों से काम कराना उनकी ड्यूटी है. परियोजना में अन्य कर्मचारी भी हैं। वे भी यहां ड्यूटी करते हैं. जांच कर पता कर सकते हैं कि उक्त महिला कर्मचारी के आरोप कितना जायजा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!