सीसीएल ढोरी एरिया ने हासिल किया 48.90 लाख टन कोयला उत्पादन, नया लक्ष्य 54 लाख टन
बेरमो/डेस्क
सीसीएल के ढोरी एरिया ने 48.90 लाख टन कोयला उत्पादन किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जीएम रंजय सिन्हा ने कहा कि सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया गया है. उन्होंने कहा कि 2025-26 में सीसीएल मुख्यालय से 54 लाख टन कोयला उत्पादन और 150 लाख टन क्यूबिक मीटर ओबी निस्तारण का लक्ष्य मिला है, जिसे सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा.
परियोजना अधिकारी (पीओ) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 27.80 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 33 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
बुधवार को परियोजना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर एसओ माइनिंग ए.के. पाठक, पीओ शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार, एसओ ईएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार साह, एसओपी माला कुमारी, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, एरिया सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, सेल ऑफिसर विवेक सिंह और डी.के. सिन्हा, एसओ एक्स यू.के. पासवान, पीई राम लखन और मोहम्मद अकबर सहित इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, अनिल सिंह, पवन कुमार सिंह, तुलसी महतो आदि सैकड़ों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.