सीसीएल ढोरी और बीएंडके क्षेत्र में सेवानिवृत्त दो अधिकारी समेत 20 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई
बेरमो
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में 2 अधिकारियों सहित 10 सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रभारी प्रतुल कुमार ने किया.
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद कुमार, एएडीओसीएम परियोजना से चीफ मैनेजर सह पिछरी पीओ दिनेश चंद्र राय, फिटर सवांखी लाल, क्रेन ऑपरेटर अली हुसैन, एसडीओसीएम परियोजना से जेनरल मजदूर सौखी लाल, गोविंद परिंदा, ओएस विल्सन कुमार, ढोरी से खीरू महतो, जीएम यूनिट से सीनियर क्लर्क नंदलाल महतो, और ड्राइवर डेगन सिंह शामिल हैं.
जीएम श्री सिन्हा और श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया.
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में एक अधिकारी समेत 10 कर्मी हुए सेवानिवृत्त
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर क्लब में सितंबर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले 10 कर्मियों को विदाई दी गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल बीएंडके जीएम के रामाकृष्ण उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुजाता ने किया.
सेवानिवृत्त होने वालों में जीएम यूनिट से चीफ मैनेजर जितेंद्र कुमार, भुनेश्वर गंझु, करगली ओसीपी से इलेक्ट्रिक फिटर महेश्वर, एसपीए सजल कुमार बनर्जी, एकेकेओसीपी परियोजना से पिटमैन अभय कुमार सिंह, डंफर ऑपरेटर ललित राम, सोवल ऑपरेटर जरनैल सिंह, सिक्योरिटी गार्ड प्रकाश देव, ईपी फ़िटर जादूचरण महतो और बोकारो कोलियरी से मैकेनिकल फ़िटर कल्याण कुमार चौधरी शामिल हैं.
जीएम श्री रामाकृष्ण और यूनियन प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, और उपहार देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी को सेवाकाल प्रमाण-पत्र और मेडिकल कार्ड भी सौंपा गया.