Homeबोकारोसीसीएल ढोरी और बीएंडके क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक...

सीसीएल ढोरी और बीएंडके क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

सीसीएल ढोरी और बीएंडके क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई

बेरमो/डेस्क
सीसीएल ढोरी एरिया और बीएंडके क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. ढोरी एरिया के आठ सेवानिवृत्त कर्मियों को जीएम कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जीएम रंजय सिन्हा और एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहनाकर, उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. श्री सिन्हा ने कहा कि हर कर्मचारी को कोयला उत्पादन में ईमानदारी से काम करना चाहिए ताकि कंपनी का भविष्य उज्जवल हो. संचालन एरिया कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया.

इस कार्यक्रम में एसीसी सदस्य आर उनेश, जवाहरलाल यादव, विनय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे. सेवानिवृत्त कर्मियों में चिन्मय मिश्रा, शशि भूषण सिंह, सुल्तान अंसारी, कमल बाउरी, सुरेश तुरी आदि शामिल थे.

बीएंडके क्षेत्र में भी विदाई समारोह
बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर क्लब करगली में आयोजित कार्यक्रम में 14 सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया. सीसीएल बीएंडके जीएम रामाकृष्ण और यूनियन प्रतिनिधियों ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए. श्री रामाकृष्ण ने कर्मियों को ईमानदारी से सेवा देने और बेदाग सेवानिवृत्ति पर बधाई दी. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीएमपीएफ और ग्रेच्युटी के धन को संभालने की सलाह भी दी. इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधि आभाष चंद गांगुली, ओमप्रकाश सिंह, गणेश महतो सहित अन्य मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular