Homeबोकारोसीसीएल सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर पन्द्रह टन कोयला किया बरामद

सीसीएल सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर पन्द्रह टन कोयला किया बरामद

सीसीएल सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर पन्द्रह टन कोयला किया बरामद।

बेरमो

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी में अवैध कोयला धंधेबाजो के खिलाफ 13 जून  को छापामारी अभियान चलाया गया। सुरक्षा गस्ती दल ने छापा मारकर पन्द्रह टन अवैध कोयला बरामद किया. जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा के आदेशानुसार क्षेत्रीय गस्ती दल,  एकेकेओसीपी गस्ती दल तथा कोनार रेलवे साइडिंग होम गार्ड द्वारा संयुक्त रूप से कोनार रेलवे साइडिंग के समीप में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापा मारा गया. छापेमारी में गस्ती दल के जवानों द्वारा भरसक प्रयास के बाद भी कोयला चोर भागने मे सफल रहे. बरामद कोयला को कोनार रेलवे साइडिंग कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया. मनोज तिवारी के अनुसार बरामद कोयला का वजन लगभग 15 टन होगा. छापामारी दल में महाप्रबंधक कार्यालय क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी मनोज तिवारी, एएसएसआई जटलू महतो, राजेन्द्र विश्वकर्मा, सुरक्षा गार्ड राम विलास मांझी, वरीय सुरक्षा गार्ड अजि बुल्लाह ,शिवनाथ नोनिया, भुपत महतो, कोनार रेलवे साइडिंग के पविता टुडू, विक्की कुमारी, सविता कुमारी, होम गार्ड इंदु कुमारी, महिला होम गार्ड और सीआईएसएफ के गस्ती टीम शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!