सीसीएल से रिटायर कर्मी के घर चोरी, एक लाख नगद और तीन लाख के जेवरात ले उड़े चोर
नावाडीह
पेक (नारायणपुर) थाना क्षेत्र के नारायणपुर टोला सियारी टांड़ गांव में शनिवार की रात चोरों ने सीसीएल के रिटायर कर्मी छट्ठू महतो के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पूजा घर की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी पर रखे एक लाख रुपए नगद और पत्नी व बहू के तीन लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।
छट्ठू महतो ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार दूसरे कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब वे पूजा घर खोलने गए, तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से देखने पर खिड़की टूटी हुई थी और अलमारी का ताला भी टूटा मिला। अलमारी से नगद रुपये और सारे गहने गायब थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पेक नारायणपुर थाना को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर पीएनएस मुंडा मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर जेएलकेएम जिला सचिव खगेंद्र कुमार महतो, युवा नेता दिनेश कुमार महतो, समाजसेवी सह सहायक अध्यापक नारायण महतो और झामुमो के युवा नेता सुभाष कुमार सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बता दें कि इससे पहले इसी थाना क्षेत्र के बेलारगढ़, कड़रुखुटा और पलामू गांवों में भी चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनका अब तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है। ऐसे में ग्रामीणों में नाराजगी है।
ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्ती बढ़ाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।