Homeझारखंडसेल खदान में बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग देने के खिलाफ घेराव,...

सेल खदान में बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग देने के खिलाफ घेराव, सहमति नहीं बनी तो होगी आर्थिक नाकाबंदी

सेल खदान में बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग देने के खिलाफ घेराव, सहमति नहीं बनी तो होगी आर्थिक नाकाबंदी

सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की नेतृत्व में संयुक्त यूनियनों ने गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया. यह घेराव गुवा सेल खदान में बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग देने को लेकर किया गया. इसके अलावा, अन्य मांगों को भी उठाया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि बीते दिसंबर माह में गुवा सेल में बोकारो और अन्य राज्यों से आए 18 बाहरी लोगों को जॉइनिंग दी गई थी, जिसे लेकर संयुक्त यूनियनों ने लगातार आंदोलन कर रही है. मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन के बाद सेल प्रबंधन ने बोकारो में बैठक कर आश्वासन दिया था कि बाहरी लोगों को जॉइनिंग नहीं दी जाएगी, जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया था.

लेकिन मई माह में चुनाव आचार संहिता के दौरान बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग दी गई, जिससे संयुक्त यूनियनों ने फिर से आंदोलन शुरू किया. यूनियनों ने मांग की कि या तो बाहरी 18 लोगों की जॉइनिंग निरस्त की जाए या 500 सप्लाई और ठेका मजदूरों को स्थायी किया जाए.

इस मामले पर हुई वार्ता विफल रही क्योंकि बैठक में सेल के महाप्रबंधक कमल भास्कर उपस्थित नहीं थे. बैठक में उपस्थित महाप्रबंधक सीबी कुमार और उप महाप्रबंधक एनके झा ने कहा कि दो दिनों के बाद सीजीएम के आने पर बैठक होगी.

मधु कोड़ा ने कहा कि 3 जुलाई को संध्या 4 बजे सेल के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. यदि बैठक में मजदूरों के पक्ष में कोई सहमति नहीं बनी, तो उसी दिन से आर्थिक नाकाबंदी कर सेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा.

संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ, सीटू, और झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं. इस दौरान मौके पर रामा पांडेय, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, मनोज बाखला, विश्वजीत तांती, जयसिंह नायक, पंचम जॉर्ज सोय, मनोज मुखर्जी, संजय सांडिल, प्रदीप सुरीन, गुरुचरण दास, सिकंदर पान, राकेश चक्रवर्ती, राजेश कोड़ा, समीर हलधर, पंकज गुप्ता, संजु गोच्छाईत, मोहम्मद आजीम, नेपा स्वर्णकार, कमलजीत सिंह, जनप्रतिनिधियों में जिप सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया पद्मिनी लागुरी, चांदमनी लागुरी, पदमा केशरी सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular