सेवानिवृत्त श्रमिक संघ की समस्याओं को लेकर जिप अध्यक्ष ने की उपायुक्त से मुलाकात
सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम
गुवा सेल के सेवानिवृत्त श्रमिक संघ के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन की अध्यक्षता में चाईबासा के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही सेवानिवृत्त श्रमिक संघ के विभिन्न मांगों के संदर्भ में मांग पत्र भी सौपा गया. सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने मांग पत्र में लिखा कि इससे पूर्व सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इस पूर्व उपायुक्त अनन्य मित्तल को सौंपा गया था. परंतु उसे पर आज तक समस्याओं के निराकरण के लिए निवारण नहीं किया गया. हमारी मांग है कि गुवा सेल खदान में सप्लाई एवं नोटशीट मजदूर की अवधि 60 वर्ष होने पर उनके स्थान पर उनके आश्रितों को कम पर लिया जाता है. परंतु जब हम सेलकर्मी 60 वर्ष की अवधि पूरा कर सेवानिवृत्त होते हैं तब हमारे आश्रितों को काम पर नहीं लिया जाता है. एक सेलकर्मी अवकाश प्राप्ति के बाद बिना आवास खाली किए उनको ग्रेजुएटी का भुगतान किया गया और उनके आश्रित को काम पर भी लिया गया है. अगर यह सेल प्रबंधन का नियम है तो हमारे भी सेवानिवृत्त सहकर्मियों को भी उसी नियम के तहत बिना आवास खाली किए ग्रेजुएटी का भुगतान किया जाए. साथ ही साथ हमारे आश्रितों को भी काम पर लिया जाए. सेल प्रबंधन सेलकर्मी को जो कार्यरत है उसे आवास बनानें के लिए सेल के लीज जमीन पर स्थान मुहैया करती हैं, और वह उस स्थान पर निजी आवास बनाकर रह रहे हैं. इन सभी विषयों को लेकर उपायुक्त से निवेदन है कि गुवा सेल प्रबंधन को बुलाकर साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण करें. इस दौरान मुलाकात करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, विसकेशन महापात्रा, बलदेव दास, दासों तिरिया, विश्वजीत तांती, बनारस प्रसाद, हरिपदो दास, मंगल लकड़ा, गोपाल लोहार सहित अन्य मौजूद थे.