स्वच्छता पखवाड़ा में पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह का आयोजन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 स्कूल व एक महाविद्यालय के बच्चों ने लिया भाग
कथारा
सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा आफिसर्स क्लब में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार शामिल हुए। जिनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीसीएल कॉरपोरेट गीत के उपरांत मुख्य अतिथि तथा एससी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पुरस्कार वितरण सर्वप्रथम कथारा क्षेत्र के स्वच्छता कर्मचारियों को पुरस्कृत कर किया गया। इसके उपरांत स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा, डीएवी स्वांग, स्वामी विवेकानंद विद्यालय जारंगडीह, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय कथारा, संत अंतोनी विद्यालय जारंगडीह के छात्र छात्राओं ने भाषण, चित्रकला और निबंध तथा क्विज प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंच पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा, तभी स्वच्छ व सुंदर भारत की सपना को साकार किया जा सकता है। मौके पर एससी सदस्यों ने भी अपने वक्तव्य को रखा। इस दौरान पीके विश्वास ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाना सराहनीय कार्य है लेकिन केवल रस्म अदायगी के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना नहीं चाहिए। बल्कि वास्तविक रूप से कथारा क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण हो। इसके लिए ईमानदारी पूर्वक संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान इकबाल अहमद, समशुल हक, कामोद प्रसाद, पीके विश्वास, राजू स्वामी, पीके जयसवाल, अनुप सोई ने भी स्वच्छता के लिए अहम सुझाव दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर उपप्रबंधक चंदन कुमार की सराहना कथारा महाप्रबंधक संजय कुमार सहित एससी सदस्यों ने किया। मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार सहित 24 विद्यालय एवं एक कॉलेज के शिक्षक व प्रतिभागी बच्चे मौजूद थे।
फोटो – पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मौजूद लोग।