Homeबोकारोस्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और प्रतिभाओं का सम्मान गोमिया

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और प्रतिभाओं का सम्मान गोमिया

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और प्रतिभाओं का सम्मान
गोमिया
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होसिर यूथ सेंटर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमित नंदन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। 13 अगस्त को केंद्र परिसर में चित्रकारी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विजयी प्रतिभागियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया गया।

साथ ही, उच्च विद्यालय होसिर के मैट्रिक परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कैंसर के प्रसिद्ध डॉ गौतम शरण के हाथों नकद राशि, अंगवस्त्र और मिठाई देकर प्रोत्साहित किया गया। स्वर्गीय हरसहाय लाल टैलेंट अवार्ड 2024-25 : विद्यालय टॉपर साक्षी कुमारी और अनिकेत प्रसाद को प्रदान किया गया। बिंदेश्वरी देवी टैलेंट अवार्ड : छात्रा वर्ग में टॉपर संजना मंडल और तनु कुमारी को सम्मानित किया गया। बी.एन. शरण टैलेंट अवार्ड : अंग्रेजी विषय के टॉपर श्रुति प्रसाद और नजिश रजा को दिया गया। डॉ शरण ने इस मौके पर कहा शिक्षा से ही समाज सहित देश का विकास संभव है। इसलिए यूथ सेंटर में उनके द्वारा एक लाइब्रेरी का स्थापना किया जाएगा। जो यहां के बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा।
इस मौके पर जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, मुखिया सावित्री देवी, पंसस गीता देवी, प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद, सचिव सुजीत प्रसाद, सेंटर के अध्यक्ष सनत प्रसाद, अजित सहाय, ब्रजमोहन प्रसाद, भगवान दास, दिनेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अरुण ठाकुर, जयप्रकाश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। देशभक्ति गीतों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच समारोह का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!