स्वांग उत्तरी पंचायत में मच्छरों का प्रकोप, ग्रामीण परेशान
डेस्क/सुरेन्द्र
गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटिया, पिपराडीह, गांधी ग्राम, महावीर स्थान और पुराना माइनस समेत कई टोलों में मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप फैला हुआ है। जलजमाव और साफ-सफाई की कमी के कारण मच्छर तेजी से पनप रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है। डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार जैसे रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
दीपक रविदास का कहना है कि कई बार पंचायत, सीसीएल और स्वास्थ्य विभाग को शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। न तो नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है और न ही कीटनाशक छिड़काव। ग्रामीणों ने प्रशासन से पंचायत क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने, फॉगिंग कराने और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग की है। यदि समय रहते मच्छरों पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो मलेरिया जैसे गंभीर बीमारी से लोगों को जुझना पड़ेगा। हो सकती है।
पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में बात हुई है। स्वास्थ्य विभाग से जल्द ही पंचायत को कीटनाशक दवा उपलब्ध कराया जाएगा । उसके बाद प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक छिड़काव कराया जायेगा।