स्वांग उत्तरी पंचायत में पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 का सत्यापन
गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत में पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 (PAI 2.0) के तहत पंचायत स्तर के आंकड़ों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें पंचायत की विकास योजनाओं, उपलब्धियों और आवश्यकताओं की समीक्षा की गई।
ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विनोद कुमार ने की। इस दौरान पंचायत सचिव अनु कुमारी, पंचायत समिति धनेश्वरी देवी, पंचायत सहायक मो.इम्तियाज, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र रविदास, वार्ड सदस्य सुखदेव रविदास , फुल कुमारी देवी, मो.शाहजादा , आरज़ू प्रवीण संजू देवी, जल सहिया अनिता कुमारी, चंदा कुमारी चांदनी, सहिया अर्चना कुमारी, बेबी गुलशन, उर्मिला देवी अनिता देवी, अनुराधा देवी,ps वैभव घाटे, pds डीलर लालजी पासवान, कुलेश्वर पासवान अशोक अग्रवाल , JSLPS आशा देवी सुनीता देवी राखी कुमारी मौजूद रहे। सभा में ग्रामीणों को सूचकांक से संबंधित जानकारी दी गई और बताया गया कि पंचायत उन्नत सूचकांक 2.0 के तहत पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल, आजीविका और शासन व्यवस्था जैसे विभिन्न मानकों पर किया जाता है।
सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पंचायत में चल रही योजनाओं की स्थिति साझा की। साथ ही, पंचायत के विकास को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सुझाव भी दिए गए। मुखिया ने कहा कि इस तरह की पहल से पारदर्शिता बढ़ेगी और योजनाओं का लाभ सही जरूरतमंदों तक पहुँच सकेगा।
ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों ने पंचायत के समग्र विकास और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।