HomeBlogस्वामी विवेकानंद जयंती पर फुसरो में राष्ट्रीय युवा दिवस और पूर्व छात्र...

स्वामी विवेकानंद जयंती पर फुसरो में राष्ट्रीय युवा दिवस और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर फुसरो में राष्ट्रीय युवा दिवस और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

बेरमो/डेस्क
शनिवार को अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो और कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन, ढोरी में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सह पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया.

फुसरो स्थित कार्यक्रम में विद्या भारती झारखंड के प्रदेश सचिव अजय तिवारी, धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पाण्डेय, और विद्यालय के पदाधिकारी मुख्य अतिथि रहे. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. अतिथियों ने पूर्व छात्रों को विद्या भारती का गौरव बताया और उनके अनुभव साझा करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में 1990 से 2023 तक के लगभग 110 पूर्व छात्र शामिल हुए.

ढोरी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडे और प्राचार्य रणसुमन सिंह की उपस्थिति में पूर्व छात्र परिषद ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्राचार्य ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया. पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय की भूमिका को सराहा.

दोनों कार्यक्रमों में वक्ताओं ने छात्रों को परिश्रम, सत्यनिष्ठा, और परिवार के प्रति समर्पण का संदेश दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के साथ हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!