Homeझारखंडहजारीबाग: प्रभात खबर के रिपोर्टर और ओएसीस के प्राचार्य गिरफ्तार, की जा...

हजारीबाग: प्रभात खबर के रिपोर्टर और ओएसीस के प्राचार्य गिरफ्तार, की जा रही है पूछताछ

हजारीबाग: प्रभात खबर के रिपोर्टर और ओएसीस के प्राचार्य गिरफ्तार, की जा रही है पूछताछ

Hazaribagh: हजारीबाग में नीट/यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज, और प्रभात खबर के पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है. इन तीनों को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पटना स्थित सीबीआई कार्यालय में गहन पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने इनका मेडिकल टेस्ट भी कराया है.

सूत्रों के अनुसार, नीट पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार संजीव मुखिया को हजारीबाग से ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था, जिसके बाद उसने यह पेपर देशभर में व्हाट्सएप के जरिए भेजा. सीबीआई अब हजारीबाग के कुछ कोचिंग सेंटर और प्रोफेसरों की भी जांच कर रही है. सीबीआई टीम रिमांड अवधि खत्म होने के बाद फिर से हजारीबाग पहुंचकर और लोगों से पूछताछ कर सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!