हजारी मोड़ पर फिर गिरी पुलिस की गाज, सूरज साव के कबाड़ी गोदाम में नकली शराब से जुड़े सामान बरामद
गोमिया
19 जून को जरीडीह उपर बाजार में अवैध हथियार और नकली बीयर निर्माण के खुलासे के बाद बोकारो पुलिस लगातार कार्रवाई की कड़ी को आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में रविवार को गांधी नगर थाना और गोमिया थाना की संयुक्त टीम ने हजारी मोड़ स्थित लड्डू फैक्टरी के बगल में सूरज साव के कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की।
छापेमारी टीम का नेतृत्व गांधी नगर ओपी प्रभारी धनंजय कुमार सिंह और गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार मेहता ने किया। गोदाम की तलाशी के दौरान वहां से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, नकली स्टिकर, रैपर और अन्य सामग्री बरामद की गई, जिसका उपयोग नकली शराब के निर्माण और ब्रांडिंग में किया जाता था।
गौरतलब है कि 19 जून को पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर कोलकाता एटीएस, झारखंड एटीएस और स्थानीय पुलिस की टीम ने जरीडीह उपर बाजार स्थित सूरज साव के घर और उसके सामने गोदाम में छापा मारकर अवैध हथियार निर्माण का भंडाफोड़ किया था। उस दौरान मौके से दो अपराधी प्रवीण कुमार (मुंगेर, बिहार) और केशव कुमार (खगड़िया, बिहार) को गिरफ्तार किया गया था।
इसी केस से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आज की यह छापेमारी की गई है। पुलिस को संदेह है कि नकली बीयर निर्माण के लिए उपयोग होने वाला कच्चा माल सूरज साव के इसी गोदाम में एकत्र किया जाता था। इससे पहले कावेरी मैरेज हॉल के प्रथम तल से “टिप्सी केन” नामक नकली बीयर के 40 कार्टून बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस की टीम पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ते हुए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य सहयोगियों और मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी भी की जाएगी।