हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय चतरोचट्टी का शानदार प्रदर्शन, संसाधनों की कमी के बावजूद बेहतर रिजल्ट
गोमिया
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी स्थित हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक मिसाल कायम की है। स्कूल के 142 विद्यार्थियों में से 72 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 67 ने द्वितीय श्रेणी और 3 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय के टॉपर सचिन कुमार महतो बने हैं, जिन्होंने पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। द्वितीय स्थान पर डेगलाल महतो रहे, जबकि तृतीय स्थान नीलम कुमारी को मिला। सीमा कुमारी ने चतुर्थ और कुमारी निशा ने पंचम स्थान प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत के बल पर किसी भी परिस्थिति में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया जा सकता है।
विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय मुखिया महादेव महतो, सचिव कामेश्वर महतो और प्राचार्य लोकेन्द्र कुमार महतो ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद विद्यालय के छात्रों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय सरकारी स्कूलों से भी बेहतर परिणाम दे रहा है, लेकिन अब तक इसे स्थायी प्रस्वीकृति नहीं मिली है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुखिया महादेव महतो ने राज्य सरकार से मांग की कि इस विद्यालय को स्थायी मान्यता दी जाए और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र के वंचित तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और वे भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर सकें।
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में भी स्कूल के परिणाम को लेकर खुशी का माहौल है। सभी ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।