हाथियों के झुंड का कहर, स्कूल और किसानों की फसल को नुकसान, ग्रामीणों में दहशत
गोमिया
गोमिया प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ के तलहटी में बसे नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमनीजरा में हाथियों का झुंड ने भारी उत्पात मचाया। जंगली हाथियों ने स्कूल की खिड़कियों को तोड़ डाला, जिससे अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले से विद्यालय की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी रात झुमरा पहाड़ गांव में भी हाथियों ने उत्पात मचाया। दुलारचंद महतो की बाइक को हाथियों ने पूरी तरह तोड़ डाला। वहीं जमनीजरा और पचमो गांव के ग्रामीण पूरी रात भय और दहशत में जगे रहे।
हाथियों ने सिर्फ स्कूल और वाहनों को ही नहीं, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। जमनीजरा के धनेश्वरी देवी पति धर्मनाथ महतो और विजय महतो के खेतों में खड़ी फसलें रौंद दी गईं, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों के हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए। वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। हाथियों की बढ़ती आवाजाही ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा और राहत की गुहार लगाई है।