हिंदू नव वर्ष पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा निकाली गई भगवा बाइक रैली
पेटरवार, 30 मार्च: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में एक विशाल भगवा बाइक रैली निकाली गई। यह रैली उत्तसारा, पेटरवार प्रखंड से प्रारंभ होकर क्षेत्र में भ्रमण करती हुई संपन्न हुई।
इस आयोजन का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला सक्रिय सदस्य विश्वजीत पांडेय ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्य समिति सदस्य शुभम कुमार गुप्ता ने की। रैली के उपरांत संध्या समय शिव मंदिर में 108 दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष को धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विजय सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष बबलू ठाकुर, मंत्री देवेंद्र नायक, छात्र संघ मंत्री उज्ज्वल दत्ता, पंचायत अध्यक्ष साहिल रंजन, पंचायत सह मंत्री राजेश मिश्रा, उपेंद्र गुरु, देवनारायण करमाली, उपेंद्र नायक, करण भैया, अमित द्विवेदी, गणेश करमाली, कुंदन ठाकुर, कैलाश नायक, शनित नायक, शेखर नायक, निशांत नायक और बिक्की सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने हिंदू नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।