हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में पुनः सरकार बनेगी: सांसद
बेरमो
राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि राज्य में एक फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. सरफराज अहमद फुसरो स्थित काश्मीर क्लोथ स्टोर के मन्नत आवास फुसरो में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 21 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देने जा रही है. इस निमित्त प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित किया जा रहा है. जहां लाभुकों का आवेदन फार्म जमा लिया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें अबुआ योजना और सर्वजन पेंशन योजना शामिल हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, और पोषण स्तर में सुधार करना और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करना है.
उन्होंने मुहर्रम के संबंध में कहा कि यह त्योहार त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण तथा आपसी प्रेम और भाईचारे का पर्व है. इंसानियत, प्रेम व भाईचारे के लिए शहादत का महान एवं पाक पर्व मुहर्रम पर्व राज्य के सभी वासियों को बधाई दी.
इंडिया गठबंधन में उत्साह की बड़ी वजह लोकसभा चुनाव का परिणाम है. सभी पांच आदिवासी सुरक्षित सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत एक बड़ी उपलब्धि है. हेमंत सोरेन की मौजूदगी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. हेमंत सोरेन के फिर सत्ता संभालकर पूरी तरह एक्शन में आने से गठबंधन में नए उत्साह का संचार हुआ है.
इस अवसर पर समाजसेवी महबूब आलम व इलियास हुसैन, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मंजूर हुसैन उर्फ जिया सहित फैजान अख्तर, शमशेर आलम (विक्की), असलम हुसैन, अमीश हुसैन, सुभाष पासवान, फरदीन इलियास, अरसलान, अजहर खान, अब्दुल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.