हेमंत सोरेन ने सदन में विश्वासमत किया हासिल, विपक्ष का वाकआउट
Ranchi: झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. विश्वासमत के पक्ष में 45 वोट पड़े, वहीं विश्वासमत के विपक्ष में शून्य वोट रहा. दरअसल सत्ता पक्ष के गिनती के बाद विपक्ष की गिनती शुरू हुई तो वे वॉक आउट कर गए.
5 महीने के बाद जेल से बाहर आने पर हेमंत सोरेन ने पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और सोमवार को विश्वास मत हासिल किया. विश्वासमत के लिए सदन में विशेष सत्र का आयोजन किया गया था. इस विशेष सत्र में हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूरे 5 महीना निर्भीक और निडर होकर सरकार को चलाया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ईडी और सीबीआई के दम पर सरकार को यह अस्थिर करने की काम करते रहे हैं. अब उनकी दाल गलने वाली नहीं है. वह पिछले 5 साल ऑपरेशन लोटस चलते रहे. आने वाले विधानसभा में जो अभी सदन में सदस्य के रूप में हैं, आधे भी आ जाएं तो बड़ी बात होगी. अब इनकी षड्यंत्र नहीं चलने वाली है. वहीं चंपई सोरेन ने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां के लिए झारखंड एक प्रयोगशाला है.