Homeबोकारोहोमगार्ड जवान के निधन पर संघ ने परिवार के सदस्यों को बंधाया...

होमगार्ड जवान के निधन पर संघ ने परिवार के सदस्यों को बंधाया ढाढ़स

होमगार्ड जवान के निधन पर संघ ने परिवार के सदस्यों को बंधाया ढाढ़स

बोकारो थर्मल

डीवीसी बोकारो थर्मल में प्रतिनियुक्त गृह रक्षा वाहिनी के जवान रोहन महतो का इलाज के दौरान निधन हो गया. वह  कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. उनके निधन की सूचना मिलते ही गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी उसके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि इनका इलाज ग्लोबल अस्पताल रांची और रीम्स रांची में चल रहा था. इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया था. 9 जून उनकी मृत्यु पेटरवार प्रखंड के ओबरा गांव में हो गई. मृत्यु की सूचना मिलने पर  झारखंड गृह रक्षा वाहिनी बोकारो के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार रवि, कार्यालय कर्मी परशुराम महतो इनके पैतृक गांव ओबरा पेटरवार पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और दुःख की घड़ी में साथ देने की आश्वासन दिया. विभाग द्वारा नियमानुसार सहायता दिलाने में मदद करने का भरोसा दिया. बता दें कि मृतक रोहन महतो अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्रियों को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए. इनकी तीसरी पुत्री का विवाह गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड में हुई थी. दो वर्ष पूर्व इनके दामाद का भी मृत्यु हो गई है. रोहन महतो इस घटना को लेकर काफी चिंतित रहते थे. रोहन महतो अपने घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके गुजर जाने से परिवार पर पहाड़ जैसी बोझ आ गई है. इस अवसर पर राजेश कुमार रवि, परशुराम महतो, नकुल पासवान, चन्दन कुमार ठाकुर, मनु प्रजापति, सिकन्द्र सिंह, दलु राम महतो उनके परिजनों सहित गांव समाज के लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!