Homeबोकारो11 हजार वोल्ट विद्युत लाइन ट्रिप कर चोर घटना को देते हैं...

11 हजार वोल्ट विद्युत लाइन ट्रिप कर चोर घटना को देते हैं अंजाम

11 हजार वोल्ट विद्युत लाइन ट्रिप कर चोर घटना को देते हैं अंजाम
गोमिया
सीसीएल सवांग कोलियरी क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर संकट गहराता जा रहा है। ताजा मामला सवांग परियोजना कार्यालय के निकट गार्ड बैरक के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर का है, जिसे चोरों ने कीमती पार्ट्स चोरी करने की नीयत से क्षतिग्रस्त कर दिया।
इससे पहले चोरों ने कथारा के छिलका पुल के पास 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन को ट्रिप कर दिया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली बंद होते ही चोर ट्रांसफॉर्मर से कीमती धातुओं को निकालने में जुट गए। घटना की भनक मिलते ही सीसीएल के अधिकारी और सुरक्षा विभाग तुरंत हरकत में आए और गोमिया पुलिस को सूचना दी गई। पेट्रोलिंग पार्टी सक्रिय हुई और जैसे ही पुलिस व सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, चोर मौके से भाग निकले।
सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि यह एक सुनियोजित अपराध है। चोरों द्वारा लगातार बिजली बाधित कर ट्रांसफॉर्मरों से धातु की चोरी की जा रही है, जिससे न केवल सीसीएल कॉलोनी, बल्कि परियोजना कार्य भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी सतर्क रहना चाहिए और ऐसी घटनाओं की तत्काल सूचना पुलिस या सीसीएल प्रशासन को देनी चाहिए ताकि समय रहते अपराध को रोका जा सके।
बता दें कि 17 जुलाई की रात को भी छिलका पुल के समीप स्थित 11 हजार विद्युत लाइन को ट्रिप कर सवांग फ‍िल्टर प्लांट के ट्रांसफॉर्मर से कीमती धातु चोरी की गई थी। ट्रांसफॉर्मर में सुरक्षा के लिहाज से नट-बोल्ट को वेल्डिंग कर सुरक्षित किया गया है, फिर भी चोरों के हौसले बुलंद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!