Homeझारखंडनावाडीह: कनीय अभियंता के घर पर डकैती, पुलिस छानबीन में जुटी

नावाडीह: कनीय अभियंता के घर पर डकैती, पुलिस छानबीन में जुटी

नावाडीह: कनीय अभियंता के घर पर डकैती, पुलिस छानबीन में जुटी

Nawadih: नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजरडीह के गांधीनगर में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा कनीय अभियंता परमेश्वर महतो के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. लगभग छः-सात की संख्या में मुंह ढके अपराधियों ने घर में सोई हुई उसकी मां शांति देवी और पत्नी पुष्पा चौधरी को जगाया, गमछा से मुंह बांध दिया और मारपीट की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपयों के बारे में पूछताछ करने लगे.

चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर उन्होंने शांति देवी और पुष्पा देवी के कान की सोने की बालियां उतरवा लीं और एमआई का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी परिजनों ने शुक्रवार की सुबह नावाडीह थाना को दी.

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रवि कुमार अपने दल-बल के साथ गुंजरडीह पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. घटना के समय कनीय अभियंता परमेश्वर महतो घर पर नहीं थे, क्योंकि उनकी पोस्टिंग चंदनक्यारी प्रखंड में है.

इस मामले में नावाडीह थाने पर अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 45/024 धारा 395 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular