Homeबोकारोगोमिया: लोधी पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी, उप मुखिया ने...

गोमिया: लोधी पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी, उप मुखिया ने डीसी से की जांच की मांग

गोमिया: लोधी पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी, उप मुखिया ने डीसी से की जांच की मांग

Gomia: गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत लोधी पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लोधी पंचायत के उप मुखिया शबाना खातून और वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त से लिखित शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि लोधी पंचायत के मुखिया, जुबैदा खातुन द्वारा आबुआ आवास में बड़े पैमाने पर गडबडी की है. झारखण्ड सरकार ने जिस उद्देश्य के साथ गरीब एवं असहाय लोगों के लिए अबुआ आवास योजना को लाया ताकि जिनके मिट्टी के आधे-अधुरे मकान है, उसे एक अदद मकान उपलब्ध कराया जाय. जनता दरबार लगाकर आबुआ आवास योजना का शुभारम्भ किया है और प्रथम क़िस्त का भुगतान भी कर दिया गया है, लेकिन लोधी पंचायत की मुखिया ने वैसे लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया है, जिनके पक्के का मकान पहले से ही हैं. पक्का के मकान में टाइल्स और मार्बल लगा हुआ है, लेकिन जिनके मिट्टी का खपरेल मकान है, उसे इस योजना से वंचित कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गरीब व्यक्तियों ने नजराना नहीं दिया, इसलिए उसे अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है. उन्होंने कई लोगों के नाम लिखित रूप से डीसी को दिया है, जिन्हें पहले से ही आवास योजना का लाभ मिल चुका है. उन्होंने उपायुक्त से जांच की मांग की है और जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की बात कही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular