15 वर्षीय रौशन हेंब्रम एक सप्ताह से लापता, गोमिया पुलिस ने तेज की तलाश
गोमिया
गोमिया थाना क्षेत्र के हरदीयामो ग्राम निवासी रौशन हेंब्रम उम्र 15 वर्ष पिता सहदेव हेंब्रम, पिछले एक सप्ताह से अपने घर से लापता है। बच्चे के अचानक गायब होने के बाद परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने के बाद गोमिया थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई है और विभिन्न क्षेत्रों में बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों, बाजारों, जंगलों सहित संभावित स्थानों में सर्च अभियान चला रही है।
थाना प्रभारी रवि कुमार ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रौशन हेंब्रम कहीं दिखाई दे या उससे संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत गोमिया थाना से संपर्क करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
