Homeबोकारो15 वें वित्त आयोग का फंड शीघ्र जारी करने की मांग लेकर...

15 वें वित्त आयोग का फंड शीघ्र जारी करने की मांग लेकर सौपा ज्ञापन

15 वें वित्त आयोग का फंड शीघ्र जारी करने की मांग लेकर सौपा ज्ञापन
बोकारो
जिला परिषद अध्यक्ष एवं झारखंड अध्यक्ष संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता देवी ने पंचायती राज निदेशक राजेश्वरी बी. को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के 15वें वित्त आयोग के तहत लंबित फंड को जल्द जारी किया जाए। उनके साथ बोकारो मुखिया संघ अध्यक्ष जयलाल महतो भी उपस्थित रहे।
सुनीता देवी ने बताया कि पिछले साल से पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है, जिससे पूरे झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बोकारो सहित राज्य के विभिन्न जिलों में जनप्रतिनिधियों के बीच मंथन चल रहा है कि अगर जल्द फंड नहीं मिला तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर राशि नहीं जारी की जाती है, तो आगामी मानसून सत्र में विधानसभा घेराव का निर्णय भी लिया जा सकता है। इस मुद्दे से पंचायती राज निदेशक को अवगत करा दिया गया है और पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे को भी भेजी गई है।
निदेशक राजेश्वरी बी. ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पंचायतों को फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष जयलाल महतो, बिरनी मुखिया देवेंद्र महतो, प्रमुख बेला देवी, समाजसेवी चितरंजन साहब, प्रदीप महतो समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!