Homeझारखंडनावाडीह: राज्य सरकार गांवों के विकास के प्रति गंभीर: बेबी देवी

नावाडीह: राज्य सरकार गांवों के विकास के प्रति गंभीर: बेबी देवी

नावाडीह: राज्य सरकार गांवों के विकास के प्रति गंभीर: बेबी देवी

Nawadih: राज्य सरकार हर गांव में योजनाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है. साथ ही हर परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए भी योजना लेकर आई है. राज्य के महिला एवं विकास विभाग के मंत्री बेबी देवी ने नावाडीह प्रखंड के उपरघाट कच्छो में राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की चारदीवारी की मरम्मत और रंगरोगन, पेक पंचायत के रोहनिया तांड में डीएमएफटी मद से ड्रेन और गार्डवाल निर्माण के कार्यों का शिलान्यास समारोह में उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि उनके पति, मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के निधन के बाद, राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें मंत्री बनाया और तब से डुमरी नावाडीह में विकास की गति धीमी नहीं होने दी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रखंड का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा. सितंबर के अंत तक राज्य के तीस हजार युवाओं को हेमंत सोरेन सरकार नौकरी देने जा रही है दी.

मंत्री ने जानकारी दी कि देवी महतो इंटर कॉलेज से मूंगे रंगामाटी पंचायत तक 31 किलोमीटर लंबे आरईओ रोड को पीडीडब्ल्यू में स्थानांतरित करने की डीपीआर तैयार है और जल्द ही इसका शिलान्यास कर कार्य किया जाएगा.

इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, 20 सूत्री सदस्य प्यारेलाल महतो, मुखिया जलेश्वरी देवी, सुखमती देवी, पंसस नवीन सोरेन, काजल कुमारी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, जगरनाथ महतो, इमाम शहादत हुसैन, ग्राम समिति अध्यक्ष क्यूम अंसारी, सचिव अताऊल्लाह अंसारी उर्फ वकील, कोषाध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, पूर्व मुखिया कमरूल अंसारी, मो. कादिम अंसारी, कलाम उद्दीन अंसारी, नसीम अंसारी, सेराज अंसारी, मो. बुलबुल अंसारी, सलामत अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, तोहीद अंसारी आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!