बीबीएमकयु के डॉ मुकुन्द रविदास को रघुनाथ महतो स्मृति सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
Ranchi: झारखंड साहित्य अकादमी स्थापना संघर्ष समिति रांची की ओर से जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के कोऑर्डिनेटर सह सहायक प्राध्यापक स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के डॉ.मुकुंद रविदास को खोरठा कविता संग्रह “कोयला आर माटी ” के लिए “रघुनाथ महतो स्मृति सम्मान ” से सम्मानित किया जाएगा. प्रेस क्लब रांची में 14 जुलाई को दिया जाएगा. कोयला आर माटी काव्य संग्रह की एक कविता “पढ़ नुनु पढ़” की चर्चा इन दिनों काफी चर्चित हुई है. इस कविता संग्रह में कुल पच्चीस कविताएं है जो झारखंड की विभिन्न पहलुओं को उदघाटित करती है. यह पुस्तक ब्राइट एम पी पब्लिशर हरियाणा से आईएसबीएन के साथ जून 2023 को प्रकाशित हुई है. पुस्तक की भूमिका दीपक ठाकुर शोधार्थी हिंदी विभाग ने लिखा है. इस बात की जानकारी झारखंड के वरीय साहित्यकार अध्यक्ष शिरोमणि महतो एवं सचिव नीरज नीर,रांची ने रचनाकार को दिया है.
डॉ. मुकुंद रविदास को यह सम्मान के लिए विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ.रीता सिंह, खोरठा के प्रसिद्ध गीतकार, फिल्म निर्देशक विनय तिवारी, खोरठा फिल्म के अभिनेता अमन राठौर, संदीप कुमार महतो, प्रो दिनेश दिनमणि, खोरठा साहित्यकार महेंद्र प्रबुद्ध, नवल विहान साहित्य संस्कृति कला मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार वर्णवाल “अंजन” पांडव महतो शोधार्थी, अशोक रजक, बलदेव राम, हीरा लाल राम, धनंजय रविदास, प्राचार्य तेनुघाट कॉलेज प्रो.सुदामा तिवारी सहित अनेकों खोरठा साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी है.