Homeबोकारोपेटरवार: चांपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनेंगे नए भवन

पेटरवार: चांपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनेंगे नए भवन

पेटरवार: चांपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनेंगे नए भवन
खेतको(पेटरवार)
पेटरवार प्रखंड के चांपी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता ने मुआयना किया.
कनीय अभियंता सलेंद्र कुमार महतो ने बताया कि स्कूल परिसर का मुआयना करने के बाद इसकी मापी की गई और इसकी जानकारी विभाग को दी जाएगी. उसके बाद आवश्यक स्टीमेट बना कर उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा. इसके भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
वर्तमान में कमरे की कमी के कारण शिक्षकों को पढ़ाने में कठिनाई हो रही है, जिसे दूर करने के लिए यह निर्माण आवश्यक है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वे इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था. जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीण विकास प्रमंडल बोकारो के कनीय अभियंता सलेंद्र कुमार महतो ने विद्यालय का निरीक्षण किया और मापी की प्रक्रिया की है. यहां भवन नहीं रहने के कारण बच्चों को बैठने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है. नई बिल्डिंग के निर्माण से विद्यार्थियों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शिक्षण कार्य में सुधार होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular