कथारा: बाइक से गिरने पर बच्ची की मौत, मां आईसीयू में भर्ती
Kathara: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह से खेतको जाने के क्रम में बाइक से गिरने पर छह माह की बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसकी मां आईसीयू में भर्ती हैं. यह दुखद घटना बुधवार की देर रात हुई. मो सनाउल्लाह, जो जारंगडीह कोलियरी में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं, अपने बड़े पुत्र, उसकी पत्नी और छह माह की बच्ची के साथ मुहर्रम पर आयोजित कार्यक्रम देखने के लिए खेतको गांव जा रहे थे.
रास्ते में एक हंप के कारण बाइक असंतुलित हो गई और मां-बच्ची सड़क पर गिर पड़ीं. उन्हें तुरंत सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मुस्कान अस्पताल चास रेफर कर दिया गया. बच्ची की नाजुक स्थिति के चलते उसे रांची भेजा गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मां को आईसीयू में भर्ती कर इलाज जारी है. इस घटना से परिवार और आसपास के लोग सदमे में हैं.