नावाडीह: पंचायत सचिव का एक दिवसीय धरना, पंचायत के कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित
Nawadih: राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर शुक्रवार को नावाडीह में पंचायत सचिवों ने दो सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने के कारण पंचायत के कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, अबुआ आवास योजना, मनरेगा आदि बाधित रहे, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हुई.
पंचायत सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रभार प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी एमडी फिरोज ने कहा कि उनकी मांगें हैं:
मूल ग्रेड पे 2400 रुपये किया जाए.
प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी के पद पर 25% पद प्रोन्नति वरीयता के आधार पर दिया जाए और आरक्षित 25% पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से रिक्त स्थान भरे जाएं.
एमडी फिरोज ने यह भी कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो आगामी 31 जुलाई को जिला मुख्यालय और 21 अगस्त को राज्य स्तरीय राज भवन के समीप जाकिर हुसैन पार्क पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
धरने में संघ के कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार दास, पंचायत सचिव कुमारी नमिता, भगतु तुरी, मदन रजक, अखिलेश्वर महतो, मनीषा कुमारी, राधा कुमारी, राकेश कुमार विश्वकर्मा, जयंत राज शेखर आदि उपस्थित थे.