तेनुघाट: एसपी ने समीक्षा बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश
Tenughat: तेनुघाट में बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक शामिल थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य पुराने मामलों जैसे हत्या, डकैती, और लूटपाट के मामलों का त्वरित निष्पादन करना था. एसपी ने सभी लंबित कांडों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए और साथ ही वारंटी और कुर्की के मामलों पर भी कार्रवाई का आदेश दिया.
बैठक में आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कई दिशा-निर्देश दिए गए. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए और नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई. अवैध कारोबार, ड्रग्स, गांजा, और जुआ संचालकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए. इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह और पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.